आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और उसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20, वनडे और टेस्ट तीनों टीम का ऐलान हो गया है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ लेकिन किसी भी टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं था। बीसीसीआई के ट्टीट के मुताबिक चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 का उप कप्तान के एल राहुल को बनाया गया है। भारतीय टीम में कुछ उन नामों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल नहीं किए जाने को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया
3.ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उन्होंने अभी तक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है ऐसे में ईशान किशन को भी टी20 टीम में जगह दी जा सकती थी। एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वो भारतीय टीम के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
ईशान किशन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो ओपनिंग भी कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा एक विकेटकीपर होने के साथ ही वो बेहतरीन फील्डर भी हैं। इस तरह के टैलेंटेड खिलाड़ी का टीम को फायदा उठाना चाहिए।
2.करुण नायर
करुण नायर के नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दर्ज है। वीरेंदर सहवाग के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। करुण नायर मिडिल ऑर्डर के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनके अंदर लंबी-लंबी पारियां खेलने की क्षमता है। अगर उनको लगातार मौका मिले तो निश्चित तौर पर वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
टेस्ट मैचों में करुण नायर भारतीय मिडिल ऑर्डर में काफी सफल हो सकते हैं। उन्हें निश्चित तौर पर टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
1.सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उनको भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव ने ना केवल आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस सीजन भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भारतीय टीम में उनका चयन ना होने पर हैरानी जताई है। इस सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली लेकिन वो इसके पूरे हकदार थे।