#2 एलेक्स हेल्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई एकदिवसीय सीरीज में एलेक्स हेल्स काफी उभर कर सामने आए हैं। इस सीरीज में एलेक्स हेल्स की शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। एलेक्स हेल्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में खेली गई पारी काफी लाजवाब थी। इस मैच में उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया था। एलेक्स हेल्स के जरिए इस मैच में 92 गेंदों में 147 रनों की धमाकेदार पारी को अंजाम दिया गया था। इस पारी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम ने अब तक के एकदिवसीय इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी कायम कर दिया था। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन स्कोर किए थे। इस मैच में एलेक्स हेल्स की बल्लेबाजी में एक अलग ही हूनर देखने को मिला। उनकी गेंद को हिट करने की शैली काबिलेतारीफ थी। अपनी बल्लेबाजी के दौरान एलेक्स हेल्स गेंदबाजों को पहले ही भांप लेने की क्षमता रखते हैं और इस के मुताबिक अपने शॉट का चयन करते हैं। इन खासियत के चलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 के सीजन में एलेक्स हेल्स मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर सामने आ सकते हैं। ऐसे में मुंबई की टीम को एलेक्स हेल्स को अपनी टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन ये तब मुमकिन है जब सनराइज़र्स हैदराबाद उन्हें अपनी टीम से रिलीज़ कर देते हैं।