#3 जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपना काफी प्रभाव डाला है। जिसके कारण जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह भी एक तरह से पुख्ता कर चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं और एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय का सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतर रिप्लेसमेंट भी हैं। हालांकि बेयरस्टो को एक टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा जाना जाता है लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में यह दिखा दिया कि वो सीमित ओवरों के खेल में भी किसी से कम नहीं हैं। जॉनी बेयरस्टो सीमित ओवर के मुकाबलो में भी तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पावरफुल बल्लेबाजी और तेज तर्रार शॉट को देखते हुए उन्हें टी20 में भी फिट कहा जा सकता है। अगर अगले आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस जॉनी बेयरस्टो को अपनी टीम में जोड़ती है तो उन्हें इसका काफी फायदा मिलेगा। वह टॉप बल्लेबाजी क्रम में क्रीज पर डटकर गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। जॉनी बेयरस्टो इस बात को भी तवज्जो देते हैं कि स्कोर बोर्ड लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए। ऐसे में अगले सीजन के लिए मुंबई को जॉनी बेयरस्टो से करार करना चाहिए। लेखक: मासूम अली अनुवादक: हिमांशु कोठारी