3 England players could become a threat for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने देश भारत लौट आयी है। टीम इंडिया अब कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड की मेजबानी करने जा रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 22 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होने जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया को भले ही दावेदार माना जा रहा है। लेकिन टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के लिए ये राह आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि इस सीरीज में इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं और वो टीम इंडिया की राह में रोड़ा बन सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो भारत के लिए इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा।
3.आदिल रशीद
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद इस सीरीज में अपनी टीम के लिए एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे। आदिल रशीद काफी समय से इंग्लिश टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनकी फिरकी को अब भारत जैसी फ्रैंडली कंडीशन मिलने वाली है, ऐसे में वो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। आदिल रशीद की फिरकी से कहीं ना कहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत है।
2.फिल साल्ट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट अब धीरे-धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े खतरनाक बन गए हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी अब भारत के दौरे पर आ रहा है। फिल साल्ट कितने काबिल और घातक साबित हो सकते हैं इस बात से टीम इंडिया वाकिफ है। भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी से निपटना आसान नहीं होने वाला है। फिल साल्ट आईपीएल का अनुभव भी हासिल है, ऐसे में वो इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
1.जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी काफी खतरनाक है, जिसे पूरा क्रिकेट जगत जानता है। जोस बटलर अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर आसानी से दबाव बनाया है। ऐसे में इस खिलाड़ी की ताकत का टीम इंडिया को अंदाजा है। वो यहां सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें भारत की पित और परिस्थिति का अच्छा अनुभव है।