भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चैंपियंस ट्रॉफी 2013)
भारत और ऑस्ट्रेलिया में हमेशा कांटे की टक्कर होती है फिर चाहे वो वार्म-अप मैच हो या आधिकारिक मैच। 2013 में सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले वार्म-अप मैच में दोनों टीमों में ज़बरदस्त मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय पर भारत का स्कोर 55/5 पर पहुंच गया था। लगभग आधी टीम के पैवेलियन वापिस परतने के बाद सारा दारोमदार कप्तान एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक पर आ गया था। कप्तान धोनी (91) और कार्तिक (146 *) ने छठे विकेट के लिए 211 जोड़े और भारत को निर्धारित 50 ओवरों में 308 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 23 ओवरों में सिर्फ 65 रनों पर ढेर कर दिया और मैच को 243 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। उमेश यादव ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: भारत 308/6 (कार्तिक 146 *, धोनी 91; मैके 2/39) ऑस्ट्रेलिया 65/10 (वोगस 23, ह्यूजेस 14; उमेश 5/18)