आईपीएल इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर

सुरेश रैना vs परविंदर अवाना
सुरेश रैना vs परविंदर अवाना

2.सुरेश रैना vs परविंदर अवाना (33 रन)

सुरेश रैना vs परविंदर अवाना
सुरेश रैना vs परविंदर अवाना

2014 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। क्वालीफायर 2 के मुकाबले में चेन्नई का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया। इसके बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने के लिए आए और आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरु कर दी। परविंदर अवाना के एक ओवर में उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए।

पारी के छठे ओवर में परविंदर अवाना गेंदबाजी के लिए और रैना ने उनके ओवर में कुल 33 रन बटोरे। सुरेश रैना ने उस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि एक रन नो बॉल का मिला। हालांकि रैना जल्द ही आउट हो गए और पंजाब की टीम ने वो मुकाबला 24 रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता