आईपीएल इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर

सुरेश रैना vs परविंदर अवाना
सुरेश रैना vs परविंदर अवाना

1.क्रिस गेल vs प्रशांत परमेश्वरन (37 रन)

क्रिस गेल  vs प्रशांत परमेश्वरन
क्रिस गेल vs प्रशांत परमेश्वरन

8 मई 2011 को आईपीएल के चौथे सीजन में कोच्चि टस्कर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हुआ। क्रिस गेल उस वक्त आरसीबी की टीम का हिस्सा थे।पहले बैटिंग करते हुए कोच्चि की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए गेल कुछ ज्यादा ही जल्दी में दिखे। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। गेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए कुल 37 रन एक ही ओवर में बना डाले। एक रन टीम को नो बॉल के तौर पर मिला। ये आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।

Quick Links