#2 रॉबिन सिंह
1990 के दशक में वनडे प्रारूप में रॉबिन सिंह टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर थे। उनकी पावर-हिटिंग, मध्यम तेज गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग ने उन्हें भारत की वनडे टीम का नियमित सदस्य बनने में मदद की थी। रॉबिन सिंह अपने करियर में 136 वनडे मैच खेलने के बावजूद मात्र एक ही शतक बना पाए। उनका एकमात्र वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 102 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी।
#1 सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में जितना अच्छा प्रदर्शन किया था, उतना अच्छा प्रदर्शन वो वनडे में नहीं कर पाए। 1975 विश्व कप में उनकी 174 गेंदों पर खेली गयी 36 रनों की धीमी पारी को कौन भूल सकता है।
गावस्कर ने अपने वनडे करियर में 108 मैच खेले और इस दौरान वो मात्र एक ही शतक बनाने में कामयाब हो पाए। उनका एकमात्र शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 88 गेंदों पर 103* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।