चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस टीम ने अभी तक 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल में कुल 11 सीजन खेले हैं और दो साल वो सस्पेंड रहे थे। अगर आईपीएल के 13वें सीजन को छोड़ दें तो हर सीजन सीएसके की टीम या तो प्लेऑफ या फिर फाइनल तक जरुर पहुंची है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दिया है। अगर पहले सीजन से उठाकर देखें तो अभी तक स्टीफन फ्लेमिंग, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन, मुथैया मुरलीधरन, डग बोलिंजर, रविचंद्रन अश्विन और एल्बी मोर्कल जैसे खिलाड़ी सीएसके की तरफ से खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए
हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें सीएसके की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला और वो बेंच पर ही बैठे रहे। कुछ खिलाड़ी चोट तो कुछ टीम कॉम्बिनेशन की वजह से नहीं खेल पाए। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा जरुर थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज इस लिस्ट में हैं।
3 दिग्गज गेंदबाज जिन्हें सीएसके की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला
1.इरफान पठान
इरफ़ान पठान टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर थे। वो अपनी घातक स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर थे और कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाज़ी भी की थी। इरफ़ान पठान को भारत का अगला कपिल देव कहा जाता था, लेकिन अचानक वो टीम इंडिया से बाहर हो गए।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से 98 मैच खेलने के बाद साल 2015 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा था। उस साल दिल्ली के ख़िलाफ़ चेन्नई के पहले मैच से पहले वो चोटिल हो गए थे, यही वजह रही कि वो पीली जर्सी में एक भी मैच नहीं खेल पाए। साल 2016 में वो पुणे और 2017 में गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे। इस वक्त वो आईपीएल मैचों में कमेंट्री करते हैं।
ये भी पढ़ें : 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ा