2.वीरेंदर सहवाग
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं। सहवाग ने ये कारनामा 11 मार्च 2009 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। सहवाग ने उस मुकाबले में सिर्फ 60 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।
बारिश से बाधित डे-नाईट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने निर्धारित 47 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। भारत की तरफ से सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी बैटिंग करने के लिए उतरी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 23.3 ओवर में ही 201 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
वीरेंदर सहवाग ने 60 गेंदों पर शतक जड़ा और 74 गेंद पर 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गौतम गंभीर 63 रन पर नाबाद रहे और डकवर्थ ल्युइस नियम के हिसाब से भारत ने ये मैच अपने नाम किया था।
Edited by सावन गुप्ता