टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के 3 सबसे तेज तिहरे शतकों पर एक नजर

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

2.वीरेंदर सहवाग, 364 गेंद, 2004, मुल्तान

वीरेंदर सहवाग मुल्तान टेस्ट के दौरान
वीरेंदर सहवाग मुल्तान टेस्ट के दौरान

वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ही धरती पर मुल्तान में जबरदस्त तिहरा शतक जड़ा था। 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और मुल्तान में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। सहवाग ने 375 गेंद पर 309 रनों की मैराथन पारी खेली थी, जिसमें 39 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

उन्होंने 364 गेंद पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था और जब 295 रन पर थे तो सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर तिहरा शतक पूरा किया था। सहवाग ने शोएब अख्तर, मोहम्मद समी और सकलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाजों के खिलाफ ये रन बनाए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 336 रनों की मैराथन साझेदारी की थी। ये वही मैच है जब राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के 194 रन पर होने के बावजूद पारी घोषित कर दी थी।

Quick Links