टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के 3 सबसे तेज तिहरे शतकों पर एक नजर

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

3.करुण नायर, 381 गेंद, 2016, चेन्नई

करुण नायर
करुण नायर

करुण नायर ने ये तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। नायर ने 381 गेंद पर ये तिहरा शतक लगाया था और अपनी पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे। करुण नायर ने सिर्फ एक ही दिन में 232 रन बना दिए थे।

उन्होंने अपना शतक 185 गेंद पर, दोहरा शतक 306 गेंद पर और आखिरी 102 रन सिर्फ 76 गेंदों पर बनाए थे। इस मुकाबले में के एल राहुल ने भी 199 रनों की पारी खेली थी और सिर्फ 1 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। भारत ने ये मैच पारी और 75 रनों से जीता था।

Quick Links