#2 पॉल वाल्थाटी
मनप्रीत गोनी के बाद अगला नाम आता है, पॉल वाल्थाटी का। इस खिलाड़ी का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने 2011 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 63 गेदों पर 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए और बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 47 गेदों पर 75 रनों की पारी खेली।
उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 463 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि 2012 के सीजन में वो 7 मैचों में मात्र 36 रन ही बना पाए। यही कारण रहा कि साल 2013 के सीजन में वो मात्र एक मैच ही खेल पाए और उसके बाद वह फिर कभी आपीएल में खेलते हुए नहीं दिखे।
Edited by सावन गुप्ता