बीसीसीआई चयन समिति के पदों के लिए तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने किया आवेदन

चेतन शर्मा
चेतन शर्मा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील जोशी की अगुवाई में राष्ट्रीय चयन समिति के तीन सीनियर पदों के लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किये हैं। चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह और शिवसुंदर दास ने आवेदन किया है। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को सीनियर पुरुष समिति में तीन निवर्तमान चयनकर्ताओं, देवांग गांधी (पूर्व क्षेत्र), सरनदीप सिंह (उत्तर क्षेत्र) और जतिन परांजपे (पश्चिम क्षेत्र) की जगह लिया जाएगा।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरा भारतीय खिलाड़ी अजित अगरकर ने भी शायद चयनकर्ता की जॉब के लिए आवेदन दाखिल किया है। भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे खेलने वाले चेतन शर्मा और 35 टेस्ट और 59 एकदिवसीय मैचों के अनुभव वाले भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने चयनकर्ताओं के पद के लिए अपने आवेदन की पुष्टि की है।

बीसीसीआई चयन समिति के लिए आवेदन करने वालों ने की पुष्टि

भारत के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले चेतन शर्मा ने कहा पीटीआई से कहा कि हां, मैंने चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया है। मेरे पास पैनल के एक साधारण सदस्य होने के नाते कोई समस्या नहीं है। मेरा मुख्य उद्देश्य भारतीय क्रिकेट की सेवा करना है। मैंने सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप लस्करकर जैसे दिग्गजों के साथ खेला है, बहुत कुछ सीखा है।

चेतन शर्मा के अलावा आवेदन करने वाले मनिंदर सिंह ने भी कहा कि हां, मैंने पिछली बार (जनवरी में) आवेदन किया था और मैं इस बार भी आवेदन कर रहा हूं। अगर मुझे मौका दिया जाता है, तो मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा।

मनिंदर सिंह
मनिंदर सिंह

अपने आवेदन की पुष्टि करने वाले तीसरे क्रिकेटर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास हैं। चेतन और मनिंदर ने उत्तरी क्षेत्र से आवेदन किया है, वहीं दास ने पूर्वी क्षेत्र से अपना आवेदन किया है। सुनील जोशी, मुख्य चयनकर्ता दक्षिण क्षेत्र से हैं, जबकि हरविंदर सिंह केंद्रीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। देखना होगा कौन कौन सलेक्शन पैनल में आता है।

Quick Links

Edited by निरंजन