#2 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक केकेआर टीम की कप्तानी के दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं। उनके पास 200 से ज़्यादा टी-20 और 200 लिस्ट ए मैच का शानदार अनुभव है। साल 2004 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया में आते जाते रहे हैं, क्योंकि धोनी के रहते हुए उनकी टीम में जगह बड़ी मुश्किल से बन पाती है। टीम इंडिया में वो किसी भी एक क्रम में लंबे वक़्त तक स्थापित नहीं हो पाए, हांलाकि कार्तिक में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मौज़ूदा दौर में वो अच्छे फ़ॉम में चल रहे हैं। बतौर आईपीएल खिलाड़ी वो उन्होंने 152 मैच में 2903 रन बनाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को लेकर काफ़ी बड़ा दाव खेला है। इस साल की नीलामी के दौरान उन्हें 7.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है।
Edited by Staff Editor