#1 रॉबिन उथप्पा
हालात के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि रॉबिन उथप्पा केकेआर टीम के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। सौरव गांगुली ने भी उथप्पा को लेकर भरोसा जताया है। किसी को भी उथप्पा की क़ाबिलियत पर शक नहीं है। साल 2014 लगातार वो कोलकाता टीम का हिस्सा रहे हैं और बतौर खिलाड़ी उन्होंने इस टीम के लिए बहुत कुछ किया है। पिछले 4 सीज़न के 58 मैचों में उन्होंने 1806 रन बनाया है। उनके पास कप्तानी का थोड़ा ही अनुभव है। इंडिया ए टीम जब साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब उथप्पा ने इस टीम की अगुवाई की थी। केकेआर ने उथप्पा के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया है जिसके लिए उन्हें 6.4 करोड़ रुपये की क़ीमत चुकाई है। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor