#2 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 मैच खेलते हैं। श्रीलंका की टीम इस समय भारत दौरे पर है और इस टीम की कमान लसिथ मलिंगा के हाथों में है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मलिंगा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं।
मलिंगा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 3.85 की शानदार इकॉनमी से 101 विकेट लिए, वहीं 226 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 5.35 की शानदार इकॉनमी से 338 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब तक कुल 81 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में मलिंगा ने 7.27 की इकॉनमी से 106 विकेट चटकाए हैं।
#3 शोएब मलिक
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक भी साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्ण रुप से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संभावना है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे।
उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए, वहीं 287 एकदिवसीय मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाए। मलिक ने अभी तक 111 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 32, एकदिवसीय में 158 और टी-20 मैचों में अब 28 विकेट चटका चुके हैं।