IPL Mega Auction: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों का एक बड़ा बाजार सजेगा, जहां दुनियाभर के क्रिकेटर्स पर बोली लगेगी। इस मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसेगा, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा भी लगने वाली है।
आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस के कईं खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। इस फ्रेंचाइजी में पिछले सीजन शामिल खिलाड़ियों में कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जिन्हें इस बार अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं गुजरात टाइंटस के वो 3 बड़े खिलाड़ी जो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रह सकते हैं खाली हाथ।
3. रिद्धिमान साहा
आईपीएल में अपार अनुभव हासिल कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद से गुजरात टाइटंस से खेल रहे हैं। इस टीम के लिए साहा का प्रदर्शन 2022 और 2023 के सत्र में ठीक-ठाक रहा था, लेकिन उन्होंने 2024 में काफी निराश किया। साहा ने आईपीएल-17 में 9 मैच में 15.11 की खराब औसत से सिर्फ 136 रन बनाए। साहा पर अब उम्र भी हावी होने लगी है। ऐसे में 39 साल के इस खिलाड़ी को अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।
2. उमेश यादव
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल में अपने अच्छे दौर में काफी खतरनाक गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन 37 साल के उमेश यादव में अब वो दमखम नहीं रहा है। ये तेज गेंदबाज पिछले सत्र में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहा, लेकिन इन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उमेश ने 7 मैच में 10 की इकोनॉमी से रन खर्च कर सिर्फ 8 विकेट हासिल किए। ऐसे में अब लगता नहीं है कि इस तेज गेंदबाज पर कोई टीम दांव लगाना चाहेगी।
1. मैथ्यू वेड
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड पिछले 3 सीजन से गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इस कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में 2 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 4 रन बना सके। वहीं वेड के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैच खेले हैं, जिसमें 13.04 की मामूली औसत से 183 रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए लगता नहीं है कि मैथ्यू वेड को अब मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार मिलेगा।