# सौरव गांगुली - राहुल द्रविड़ (318 रन, दूसरा विकेट)
1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी निभाई थी। यह वनडे क्रिकेट में 300 रनों की सबसे पहली साझेदारी भी थी। सौरव गांगुली ने उस मैच में 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, वहीं राहुल द्रविड़ ने 145 रन बनाये थे।
26 मई 1999 को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Edited by निशांत द्रविड़