#2 युवराज सिंह और एमएस धोनी (102*), राजकोट, 2013
राजकोट के मैदान में खेले गए इस टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में एक बड़े लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया था। युवराज और धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और भारत को मैच जिताया था। युवराज और धोनी ने पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदों में 102 रन की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में युवराज का योगदान 69 रन का था और धोनी ने 22 रन का योगदान किया था। भारत ने इन दोनों की साझेदारी की मदद से 202 रन के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।
#1 विराट कोहली और सुरेश रैना (134), एडिलेड, 2016
एडिलेड में खेले गए इस टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट जल्दी गवां दिए थे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी हुयी थी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की बड़ी साझेदारी हुयी। इस साझेदारी की मदद से भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 188 रन बनाये और यह मैच भी जीता था।