3 मौके जब भारतीय बल्लेबाज द्वारा T20I मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर देखने को मिला 

रोहित शर्मा T20I में अब तक चार शतक जड़ चुके हैं
रोहित शर्मा T20I में अब तक चार शतक जड़ चुके हैं

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND 2022) के बीच नॉटिंघम में खेले के आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत (Indian Cricket Team) को 17 रनों से पटखनी देते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ तीन मैचों की ये टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 215 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 198 रन ही बना सकी थी।

भारत की ओर से इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए भारत की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा था। लेकिन वो भारत को जीत दिला पाने में असफल रहे। यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों की बात करेंगे जब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी देखने को मिली।

3 मौके जब भारतीय बल्लेबाज द्वारा T20I मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर देखने को मिला

#3 रोहित शर्मा - 111* बनाम वेस्टइंडीज (लखनऊ, 2018)

रोहित शतक बनाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए
रोहित शतक बनाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक चार शतक जड़ चुके हैं। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले टी20 मुकाबले में रोहित ने 61 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाये थे जो कि टी20 में भारत की ओर से किसी बल्लेबाज द्वारा खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी रही है। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की थी।

#2 सूर्यकुमार यादव - 117 रन बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम, 2022)

सूर्यकुमार यादव (Image - Espn)
सूर्यकुमार यादव (Image - Espn)

जुलाई 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नॉटिंघम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के जड़े थे। हालाँकि उनकी ये शानदार पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी। इंग्लैंड ने भारत को इस मुकाबले में 17 रनों से पराजित किया था।

#1 रोहित शर्मा - 118 रन बनाम श्रीलंका (इंदौर, 2017)

रोहित शर्मा (Image - Espn)
रोहित शर्मा (Image - Espn)

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी खेलने का कीर्तिमान 'हिटमैन' यानी कि रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। दिसंबर 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध खेले टी20 मुकाबले में रोहित ने तूफानी अंदाज़ में 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। अपनी इस पारी में उन्होंने 43 गेंदें खेलते हुए 12 चौकों और 10 छक्कों की मददद से 118 रन बनाये थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से मात देते हुए जीत अर्जित की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications