2.राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, 2008
ये मुकाबला 2008 के पहले आईपीएल सीजन में खेला गया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था। राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ 215 के लक्ष्य को हासिल किया था। राजस्थान ने 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए और मैच 3 विकेट से जीत लिया था। पहले आईपीएल सीजन में बना ये रिकॉर्ड 12 सीजन तक कोई नहीं तोड़ पाया।
इस मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के लिए एंड्रु साइमंड्स ने 117 रनों की पारी खेली थी और राजस्थान रॉयल्स के लिए ग्रीम स्मिथ ने 45 गेंद पर 71 और यूसुफ पठान ने 28 गेंद पर 61 रन बनाए थे। आखिर में शेन वॉर्न ने 9 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
Edited by सावन गुप्ता