1.राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, 2020
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े रन चेज के अपने रिकॉर्ड को राजस्थान रॉयल्स ने खुद ही तोड़ दिया। पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने मयंक अग्रवाल (106) के शतक की मदद से 223/2 का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को संजू सैमसन के 42 गेंद पर 85 और राहुल तेवतिया के 31 गेंद पर 53 रनों की बदौलत 20वें ओवर में हासिल कर लिया।
राहुल तेवतिया एक समय संघर्ष कर रहे थे लेकिन शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में उन्होंने 5 छक्के जड़कर मैच का रुख ही पलट दिया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है।
Edited by सावन गुप्ता