दक्षिण अफ्रीका की टीम 2008 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई थी। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हाशिल आमला के 159 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 540 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में वीरेंद्र सहवाग की 319 रनों की बदौलत 627 रन बना दिए। सहवाग की पारी में 42 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उस पारी में सहवाग ने 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाये। उनकी यह पारी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। यह मैच ड्रा रहा और सहवाग को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। 3 मैचों की वजह सीरीज बाद में 1-1 से ड्रा रही। लेखक: कौशिक, अनुवादक: ऋषि
Edited by Staff Editor