#2 विवियन रिचर्ड्स का पीछे भागकर कैच पकड़ना
कपिल देव का इस पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ विव रिचर्ड्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज का कैच नहीं भुलाया जा सकता है। यहां पर भारतीय टीम फाइनल मैच में वेस्टइंडीज जैसी शक्तिशाली टीम के खिलाफ केवल 183 रन के स्कोर का बचाव कर रही थी। इस मैच में विव रिचर्ड्स का विकेट बहुत ही अहम था। विव रिचर्ड्स 33 रन बना चुके थे और उन्होंने मदन लाल की गेंद पर शॉट खेला जो हवा में गई, जिसको पीछे की तरफ भागते हुए कपिल देव ने एक करिश्माई कैच किया। इसके बाद भारतीय टीम के लिए मैच आसान बन गया और भारत ने 43 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
#3 कप्तानी से किया टीम को प्रेरित
भारतीय टीम के लिए जब कभी भी 1983 के विश्व कप के जीत का जिक्र होता है। तब कपिल देव का नाम हर किसी के जेहन में आ जाता है। इस विश्व कप में कपिल देव का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा था, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया और साथ ही भारत के खिलाड़ियों को प्रेरित किया। कपिल ने शुरू से ही जीतने का विश्वास रखा और टीम के खिलाड़ियों में भी यह विश्वास जगाया कि वे यह वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। अंत में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट जीतने में सफलता हासिल की।