हांगकांग के 3 खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

Enter caption

हांगकांग के 3 खिलाड़ियों पर कथित तौर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने 2014 के एक मैच को लेकर 3 खिलाड़ियों पर चार्ज लगाया है। इन 3 क्रिकेटरों में नदीम अहमद भी हैं, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया था। अन्य दो क्रिकेटरों के नाम हसीब अमजद और इरफान अहमद हैं। इरफान और नदीम भाई हैं। तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं।

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नदीम ने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप में हुए मुकाबले में 10 ओवरों में 39 रन दिए थे लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। वहीं हसीब और इरफान ने अपना आखिरी मैच 2016 और 2014 में खेला था। 28 साल के इरफान पर अलग-अलग धाराओं के तहत 9 आरोप लगाए गए हैं। अप्रैल 2016 से ही वो निलंबित चल रहे हैं। नदीम और हसीब पर आईसीसी की 5 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

आईसीसी की धारा 2.1.1 के तहत इरफान ने 13 जनवरी 2014 को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच फिक्स करने की कोशिश की थी और उसी साल कनाडा के खिलाफ 17 जनवरी को मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। आर्टिकल 2.4.2 के मुताबिक उन्होंने इन दोनों मैचों के दौरान आईसीसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं आर्टिकल 2.1.2 के तहत उन्होंने 12 मार्च 2014 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में खराब प्रदर्शन करने के लिए पैसे लिए थे।

इसके अलावा जून 2015 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर में उन्होंने एक मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। हसीब और नदीम पर भी यही आरोप लगाया गया है। नदीम और हसीब को अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है। अब देखना है कि इन खिलाड़ियों को क्या सजा मिलती है।