England vs India: 3 तेज़ गेंदबाज जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है

#2 दीपक चाहर

दीपक चाहर को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल से ही अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखे हुए है। उन्हें इंडिया ‘ए’ में इंग्लैंड लायंस और वेस्ट इंडिज ‘ए’ के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने महज 6 मैचों में ही 14 विकेट झटके। जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया। भुवी की चोट के कारण चाहर को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। ऐसे में चहर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। 25 साल का यह युवा खिलाड़ी एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज है। जो ठीक उसी काम आ सकता है जो भुवी करते हैं। अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 100 से भी अधिक विकेट ले चुके हैं। भारत को इस समय एक बेहतरीन स्विंग करने वाले गेंदबाज की जरूरत है। इसके साथ ही वह बल्ले के साथ भी योगदान दे सकते हैं। इसी वजह से अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है।