आईसीसी रैंकिंग मूल रूप से टेस्ट क्रिकेट के लिए शुरू की गई थी और 1998 में वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग की भी शुरुआत हुई। इस रैंकिंग में तीन अलग-अलग श्रेणियां (बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर्स) शामिल हैं। टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता में जब काफी वृद्धि हुई और टीमों ने बहुत अधिक अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया तो आईसीसी ने आईसीसी रैंकिंग में टी20 प्रारूप भी जोड़ा। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस रैंकिंग में समय-समय पर टॉप पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि ऐसे कम ही खिलाड़ी देखे जाते हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में नंबर एक पोजिशन हासिल की हो। वहीं टी20 क्रिकेट के आ जाने के बाद तो यह सूची और भी छोटी हो जाती है। इतिहास में केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। आइए आज हम एक नजर उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंक हासिल किया है: #3 मैथ्यू हेडन मैथ्यू हेडन का नाम ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ियों में गिना जाता है। अपने करियर में मैथ्यू हेडन ने 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले। हालांकि हेडन ने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले लेकिन उनके नाम टी20 में 4 अर्धशतक और 9 मैचों में 51.33 की बेहतरीन औसत दर्ज है। हेडन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतकों के साथ 15000 से ज्यादा रन दर्ज है। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में खेली गई उनकी 380 रनों की पारी काफी यादगार रही और यह पारी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट पारी है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में अलग-अलग वक्त पर नंबर 1 की रैंक भी हासिल कर चुके हैं। हेडन ने साल 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। #2 रिकी पोंटिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक ही समय में खेल के सभी तीन प्रारूपों में रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं। उन्होंने दिसंबर-जनवरी 2005/06 में यह उपलब्धि हासिल की। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई इतिहास में सबसे सफल कप्तान और ऑल टाइम महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। तस्मानियाई क्रिकेटर ने टेस्ट में 13,378 रन बनाए और वनडे इंटरनेशनल में 13,704 रन बनाए हैं। 71 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ पोंटिंग ने एक दशक से ज्यादा समय तक विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी है। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में दो बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप भी जीतवाया है। #1 विराट कोहली इस शताब्दी के सबसे महान क्रिकेटर विराट कोहली काफी समय से अपने शानदार प्रदर्शन को बनाए हुए हैं। दिल्ली के दिग्गज ने वनडे इंटरनेशनल में लगभग 10000 रन और टेस्ट में 6000 रन बनाए हैं। विराट वर्तमान में खेल के इन दोनों प्रारूपों में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। जून 2011 में सचिन तेंदुलकर आखिरी ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने टेस्ट में टॉप रैंकिंग हासिल की थी। इसके बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले कोहली पहले और कुल मिलाकर सातवें भारतीय बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान ने स्टीव स्मिथ को टॉप रैंक से हटा दिया था। इस समय भारतीय कप्तान आश्चर्यजनक रूप से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी सिर्फ कोहली का बल्ला ही रन बनाते हुए देखा गया। कोहली ने कुछ समय पहले टी20 रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिससे वे तीनों प्रारूपों में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी