Indian captain most wins in ICC events: आईसीसी का टूर्नामेंट हर साल किसी ना किसी फॉर्मेट में होता है और इसमें सभी टीमों का प्रयास चमचमाती ट्रॉफी को हासिल करने का होता है। हर देश टूर्नामेंट में खिताब जीतने के सपने को साकार करने के एक भरोसेमंद खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त करता है, ताकि वह अपने मार्गदर्शन में टीम के अन्य खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवा सके और अपने फैसलों से टीम का भला करे। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इसी उम्मीद के साथ भारतीय टीम ने एक बार फिर से रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी और उनकी अगुवाई में टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है।
भारत ने अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की और सुपर 8 में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम भी बनी। इस जीत से रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है, जो अब आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं और उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय कप्तान का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट में ये हैं भारत के 3 सबसे सफल कप्तान
3. सौरव गांगुली (16 जीत)
भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान की लिस्ट में सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं। गांगुली को ही भारतीय टीम की कायाकल्प का श्रेय दिया जाता है और उनके द्वारा समर्थन पाने वाले खिलाड़ी सालों तक टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर खेलते रहे। गांगुली की कप्तानी में भारत ने संयुक्त रूप से 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और 2003 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला था। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान 22 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान 16 बार बाजी मारी।
2. रोहित शर्मा (17 जीत)
विराट कोहली के बाद कप्तानी की बागडोर संभालने वाले रोहित शर्मा का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड है और वह एक बार ट्रॉफी जीतने के करीब भी पहुंचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। रोहित ने अभी तक कुल 20 बार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की है और 17 बार मैच जीतने में कामयाब रहे हैं।
1. एमएस धोनी (41 जीत)
टी20 और वनडे का वर्ल्ड कप एवं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने 2007 में कप्तानी की बागडोर संभाली थी और फिर टीम को जबरदस्त कामयाबी दिलवाई। उन्होंने अपने कप्तानी करियर में आईसीसी टूर्नामेंट के 58 मैचों में कप्तानी की और 41 बार भारत को जीत दिलाई।