विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि अपना दिन होने पर वो किसी भी कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं। कोहली का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, इससे पता चलता है कि वो दोहरा शतक लगाने के कितने करीब थे। कोहली शुरुआत में टाइम जरुर लेते हैं लेकिन एक बार क्रीज पर जमने के बाद तेजी से रन बनाते हैं। वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में उनके पास दोहरा शतक लगाने का सुनहरा मौका है।
ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पंत के पास बड़े स्कोर बनाने का काफी कम ही मौका रहता है क्योंकि वो काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन कई बार टीम के 2-3 विकेट जल्दी गिर जाते हैं, ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अंत तक बल्लेबाजी करने का पूरा मौका मिलता है।
पंत लगातार चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और इसका नजारा वो कई बार पेश कर चुके हैं। अगर पंत जल्द बल्लेबाजी के लिए आ जाएं और पूरे ओवर खेलें तो वो भी इस कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।