1.सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत के लिए टेस्ट में कई शानदार पारियां खेली। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 60 पारियों में 36.93 की औसत के साथ 1625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए।
सचिन ने चौथी पारी में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दौरान की थी, जब भारतीय टीम ने उनके शतक की बदौलत 387 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया था।
Edited by Prashant Kumar