जब भी भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच मैच (Ind vs Pak) होता है तो दर्शक इस मैच को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और अगर यह मैच वर्ल्ड कप में हो, तो उत्साह दोगुना हो जाता है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज तक भारत और पाक के बीच 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें से भारत को 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और मात्र एक मैच में हार मिली है। यह हार टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में मिली। मैच में पाकिस्तान ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए दस विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की।मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बहुत शानदार रहा है और वह इस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में भी विराट कोहली को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। इसी के साथ वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए, जो पाक के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।3 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 पर आउट हुए #3 रोहित शर्माBCCI@BCCIMatch 16. 0.4: WICKET! R Sharma (0) is out, lbw Shaheen Afridi, 1/1 bit.ly/IndvPak-T20WC #INDvPAK #T20WC7:34 AM · Oct 24, 2021169198Match 16. 0.4: WICKET! R Sharma (0) is out, lbw Shaheen Afridi, 1/1 bit.ly/IndvPak-T20WC #INDvPAK #T20WCटी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में भारत का सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, जिसमे भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पारी की चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा को शून्य के स्कोर पर एलबीडबल्यू करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।भारत ने इस मुकाबले में 20 ओवर के अंत में पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और भारत को वर्ल्ड कप में पहली बार हराया।