#2 सुरेश रैना
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सुपर 10 मुकाबले में भारत का सामना एक बार फिर पाकिस्तान से हुआ। वर्षा बाधित इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में मात्र 118 रन बनाए और भारत के सामने एक मामूली सा लक्ष्य रखा। भारत के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को पूरी पारी के दौरान बांध के रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 23 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। टी20 के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना इस मुकाबले में पहली ही बॉल पर मोहम्मद सामी की गेंद पर बोल्ड हो गए और उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटना पड़ा। भारत ने अंत में यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था।
#1 गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दो बार आउट होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर मोहम्मद आसिफ के द्वारा शून्य पर कैच आउट हुए। गंभीर ने 3 गेंदों का सामना किया। मोहम्मद आसिफ ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर चार विकेट झटके थे।
दूसरी बार गंभीर 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शून्य पर आउट हुए थे। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंभीर भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर राजा हसन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे।