#2 वीवीएस लक्ष्मण (18)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे। लक्ष्मण को उनकी नजाकत भरी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं और शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए लम्बे समय तक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खेलते रहे।
लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ कमाल की पारियां खेली हैं। लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट मैचों की 54 पारियों में लक्ष्मण ने 18 बार 50+ से अधिक का स्कोर बनाया है और इनका सर्वाधिक स्कोर 281 रन है।
#1 सचिन तेंदुलकर (27)
टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बड़ा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तेंदुलकर ने अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाये हैं। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 27 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस दौरान तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रन है।