#2 वीवीएस लक्ष्मण (549)
टेस्ट में भारत के लिए संकटमोचन की भूमिका लम्बे समय तक निभाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का इस ग्राउंड पर बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड है । लक्ष्मण इस मैदान पर टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए खेलते हुए इस मैदान में 3 शतकीय पारियां भी खेली हैं। लक्ष्मण ने इस मैदान पर खेले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 78 से भी ज्यादा की औसत से 549 रन बनाये हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 178 रन है।
#1 सचिन तेंदुलकर (785)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को यह मैदान काफी रास आया और उन्होंने अपने टेस्ट करियर की कई यादगार पारियां इसी मैदान पर खेली हैं। सचिन की इस मैदान पर नाबाद 241 रनों की पारी को शायद ही कोई भुला हो। सचिन ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 157 की लाजवाब औसत से 749 रन बनाये हैं और इनके नाम इस मैदान पर 3 शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।