3 भारतीय बल्लेबाज जो अपने टी20 डेब्यू पर 0 पर आउट हुए 

पृथ्वी शॉ ने कल ही श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया
पृथ्वी शॉ ने कल ही श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया

#2 केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, 2016

केएल राहुल
केएल राहुल

कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल को 2016 में जिम्बाब्वे दौरे गयी भारतीय टीम के स्क्वॉड में चुना गया था और वहां उन्हें अपने टी20 करियर को शुरू करने का मौका मिला। 18 जून, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में केएल राहुल ने अपना डेब्यू किया था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का टारगेट रखा।

लक्ष्य का पीछा करने को तैयार भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। हालांकि राहुल के लिए उनका डेब्यू मैच बहुत ही निराशाजनक रहा और वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें तिरिपानो ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

#3 पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका, 2016

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ इस लिस्ट से जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं। शॉ ने वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सभी को उम्मीद थी कि वो अपने टी20 डेब्यू में चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर आक्रामक पारी खेलेंगे लेकिन वह मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पृथ्वी भले ही डेब्यू मैच में कुछ खास ना कर पाए हों लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए आगामी टी20 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links