#2 मंसूर अली खान पटौदी (212 रन)
पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 34.91 की औसत से 2793 रन बनाए हैं। बात अगर इंग्लैड के खिलाफ लीड्स के मैदान की करे तो, पटौदी ने इस मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने कुल 212 रन बनाए।
1967 लीड्स टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ पटौदी ने पहली पारी में 64 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 148 रनों की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उनके इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
#1 दिलीप वेंगसरकर (228 रन)
लीड्स के मैदान पर इंग्लैड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों में दिलीप वेंगसरकर का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्होंने इस मैदान पर दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी की है। वेंगसरकर ने तीन पारियों में 228 रन बनाए, जिसमें नाबाद 102* रनों की शतकीय पारी भी शामिल है। उन्होंने इस मैदान पर दो अर्धशतक भी लगाए हैं।