#2 दिलावर हुसैन (1934)
दिलावर हुसैन ने टेस्ट डेब्यू 1934 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया और उस मुकाबले की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाए थे। वे एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने भारत की ओर से 3 टेस्ट मुकाबले खेले जहां उनके नाम 254 रन हैं।
इस मुकाबले में दिलावर ने पहली पारी में 59 रन बनाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम 247 रनों तक पहुंच सकी। दूसरी पारी में भी उन्होंने 57 रनों की एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अंत में यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
#3 श्रेयस अय्यर (2021)
हाल ही में संपन्न हुए भारत और न्यूजीलैंड की श्रृंखला के पहले टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर का डेब्यू हुआ। अपने पहले मुकाबले में ही श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और यह साबित किया कि क्यों उन्हें भारत का भविष्य कहा जाता है। उन्होंने अपनी पहली पारी में ही शानदार 105 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत 345 रनों तक पहुंच पाया।
दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली और एक बार फिर से टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस रोमांचक मुकाबले का अंत ड्रॉ के साथ हुआ, जहां न्यूजीलैंड ने आखिरी विकेट बचाते हुए सफलतापूर्वक इस मैच को भी बचा लिया।