#2. वीरेंदर सहवाग
इस खेल के इतिहास में कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे हैं, जिनकी बल्लेबाज़ी शैली ने वनडे प्रारूप को नई पहचान दी है। वीरेंदर सहवाग विश्व के उन आक्रमक बल्लेबाज़ों में से एक थे जिनसे विपक्षी गेंदबाज़ भयभीत रहते थे।
अज़हरुद्दीन के सबसे तेज़ शतक का रिकार्ड उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में शतक जमाकर तोड़ दिया था। वहीं 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सहवाग ऐसे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए थे। उन्होंने अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की भी खूब पिटाई की है।
रिकॉर्ड: 8273 रन / 15 शतक / 38 अर्धशतक / औसत: 35.05 / सर्वाधिक: 219*
Edited by सावन गुप्ता