#2 सचिन तेंदुलकर (241*)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यह पारी उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी कही जा सकती है। साल 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैचों के लगातार बाहर जाती गेंदों पर ड्राइव करने के चक्कर में अपना विकेट गवां रहे थे।
सिडनी के मैदान में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सचिन ने एक शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी शॉट बाहर जाती गेंदों पर नहीं खेला। सचिन ने 436 गेंदों में 241 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में तेंदुलकर ने 33 चौके लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह सचिन का सर्वाधिक स्कोर है।
#1 वीवीएस लक्ष्मण (281)
वीवीएस लक्ष्मण के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी यह पारी टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम रखती है। 2001 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के मैदान में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच एक ऐतिहासिक मुकाबला साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 465 के जवाब में भारतीय टीम 171 रन पर ढेर हो गयी और भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ा।
दूसरी पारी में भारत के विकेट गिरते गए लेकिन मैदान पर लक्ष्मण ने द्रविड़ के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी की। लक्ष्मण ने 452 गेंदों में 281 रन बनाये। लक्ष्मण और द्रविड़ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा और ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर मैच अपने नाम किया।