3. चेतेश्वर पुजारा
वर्तमान समय में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम में राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी माना जाता है। पुजारा की बल्लेबाज़ी में अक्सर द्रविड़ की छाया दिखाई देती है। वह अपनी शांत और रचनात्मक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं।
पुजारा ने नाबाद 206 के अपने उच्चतम स्कोर के साथ 64 टेस्ट मैचों में 49.55 की औसत से 4905 रन बनाए हैं। इनमें से 2499 रन उन्होंने सिर्फ विकेटों के बीच दौड़ लगाकर पूरे किये हैं। अपनी धीमी बल्लेबाज़ी शैली की वजह से पुजारा को अभी तक सिर्फ 5 वनडे मैचों में ही खेलने का मौका मिला है जिनमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं और इनमें से 35 रन उन्होंने दौड़कर बनाए हैं।
सौराष्ट्र में पैदा हुए इस क्रिकेटर ने 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज़ किया था और अभी उनमें काफी क्रिकेट बची है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में वह कप्तान कोहली के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।