2.सचिन तेंदुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक लगातार 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इस दौरान सचिन ने 56.95 की जबरदस्त औसत से 2278 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 45 मैच खेले, जिसकी 44 पारियों में उन्होंने 6 शतक लगाए और 15 अर्धशतक भी जड़े। सचिन तेंदुलकर के लिए सबसे बेहतरीन वर्ल्ड कप 2003 का था, जब उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
1.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने भी वर्ल्ड कप में 6 ही शतक लगाए हैं लेकिन रोहित शर्मा ने अभी तक सिर्फ 2 ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और कुल 17 मैच ही खेले हैं। रोहित ने 2015 के वर्ल्ड कप में एक शतक लगाया था लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक जड़ दिए। किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 978 रन बनाए हैं।