क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। घरेलू क्रिकेट से लेकर सीनियर स्तर तक भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप में मौका सभी को नहीं मिलता। वर्ल्ड कप भी खिलाड़ी के लिए और ज्यादा ख़ास तब बन जाता है जब खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट या गोल्डन बॉल मिलता हो। भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना लिया।
भारतीय टीम ने दो बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है। इसके अलावा एक बार टीम को फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कई मौकों पर टीम के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाकर देश और टीम का नाम किया है। ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा इस आर्टिकल में की गई है जो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट जीते।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके
वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वल्ले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में जिस तरह अपना परचम लहराया है, उसके अनुसार वर्ल्ड कप में भी ऐसी अपेक्षा थी। 1996 के वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने इस वर्ल्ड कप के सिर्फ 7 मैचों में 523 रन बनाए। इस दौरान सचिन के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले। इस तरह पहली बार कोई भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने में सफल रहा था।
राहुल द्रविड़
टेस्ट क्रिकेट में दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने वनडे में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। धीरे-धीरे कब उनके पचास रन पूरे होते थे यह पता नहीं चलता था। राहुल द्रविड़ ने 1999 के विश्व कप में गोल्डन बैट जीता। इस दौरान द्रविड़ ने 8 मैचों में 461 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक आए। द्रविड़ ने इसमें उच्चतम स्कोर 145 रन बनाया। इस वर्ल्ड कप में तीन व्यक्तिगत उच्च स्कोर में सभी भारतीय थे और ये गांगुली, द्रविड़ और सचिन थे। इंग्लैंड में खेला गया यह वर्ल्ड कप द्रविड़ के लिए यादगार बन गया।