Fastest hundreds in List A for India: भारतीय घरेलू क्रिकेट गलियारों में शनिवार 21 दिसंबर से सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट के इस सत्र के पहले ही दिन रिकॉर्ड्स की बारिश हो चुकी है। जहां भारतीय घरेलू क्रिकेटर ने लिस्ट ए फॉर्मेट की सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान अपना नाम एक खास लिस्ट में बना दिया है।
पंजाब के युवा स्टार बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने ये बड़ा कमाल किया है। पंजाब के लिए खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोक दिया और वो वर्ल्ड क्रिकेट में लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं वो भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस दौरान युसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम है लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी।
3. उर्विल पटेल (गुजरात)- 41 गेंद
भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल ही में तहलका मचाने वाले गुजरात के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पिछले साल लिस्ट ए क्रिकेट में एक खतरनाक सेंचुरी ठोकी थी। उर्विल पटेल ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ चंडीगढ़ में खेले गए मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 41 गेंद में 9 चौके और 7 छक्कों से 100 रन बनाए थे।
2. युसूफ पठान (बड़ौदा) - 40 गेंद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए तो कई कारनामे किए हैं, साथ ही उन्होंने अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए भी खूब जलवा दिखाया है। युसुफ ने 2009-10 में महाराष्ट्र के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में 40 गेंद में शतक लगाया था। इस मैच में वो 42 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिसमें 8 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
1. अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब)- 35 गेंद
भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह के नाम हो चुका है। इस बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ दिया। उन्होंने मैच में 45 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए।