Most Fifties in Champions Trophy for India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। करीब 8 साल के बाद एक बार फिर से ये मेगा टूर्नामेंट वापसी करने जा रहा है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और ये पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के इतिहास की तरफ झांकनें की जरूरत है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इतिहास काफी शानदार रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम के बल्लेबाजों का भी इस टूर्नामेंट में खूब जलवा देखने को मिला है। जहां एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज देखने को मिले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको हम बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 3 बल्लेबाजों के बारे में।
3.रोहित शर्मा- 4 फिफ्टी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये वो दौर है, जहां उन्हें संन्यास की सलाह दी जा रही है। लेकिन भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा के लिए इस खराब प्रदर्शन के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा संकेत दे रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने 10 मैच की 10 पारियों में 4 फिफ्टी लगाई है। वो भारत के लिए तीसरी सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
2.विराट कोहली- 5 फिफ्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त खराब दौर से जूझ रहे हैं। उन्हें लगातार फ्लॉप होते देखा जा रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 2009 में अपना डेब्यू किया। जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने 13 मैच में 5 अर्धशतक लगाए और वो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
1.राहुल द्रविड़- 6 फिफ्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने दौर में वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जहां राहुल द्रविड़ का चैंपियंस ट्रॉफी में भी अलग ही जलवा रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने मिनी वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 19 मैच की 15 पारियों में 6 बार फिफ्टी का स्कोर किया है। वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं।