3 भारतीय बल्लेबाज जिनका बेस प्राइस ₹20 लाख है लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान महंगे बिक सकते हैं 

यश धुल का नाम भी ऑक्शन में शामिल है
यश धुल का नाम भी ऑक्शन में शामिल है

#2 यश धुल

यश धुल
यश धुल

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान यश धुल को ऑक्शन में जगह मिली है। यश धुल की बेस प्राइज भले ही 20 लाख रुपये हो लेकिन इस बल्लेबाज में कुछ खास है। यश यूथ इंडिया टीम के लिए अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। इन्होंने पहले अंडर-19 एशिया कप में छाप छोड़ी जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन की पारी बेहतरीन पारी खेल भारत को फाइनल में पहुँचाया। यश के पास परिस्थिति के मुताबिक खेलने की काबिलियत है और यही उन्हें ऑक्शन के दौरान महंगा खिलाड़ी बना सकती है।

#1 केएस भरत

केएस भरत
केएस भरत

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का नाम पिछले एक साल में अलग रूप में सामने आया है। केएस भरत को भारत टेस्ट स्क्वॉड में कुछ समय के लिए मौका मिला, लेकिन वह अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं । इसके बाद भरत ने इंडिया ए, घरेलू क्रिकेट और साथ ही आईपीएल के पिछले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। केएस भरत पिछले सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कुछ मैच विनिंग पारी भी खेली थी। इसके अलावा हाल के विजय हजारे ट्रॉफी में भी भरत का दम दिखा।

आन्ध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 मैचों में 370 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 92.50 की रही। भरत ने दिखाया है कि वह किसी भी टीम के लिए एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं और इसी वजह से उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है।

Quick Links