भारत के लिए एक ही टेस्ट में 0 और 150 रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज, सरफराज खान खास लिस्ट में शामिल

भारत के लिए एक ही टेस्ट में 0 और 150 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज (Photo Credit_X/@BCCI, X/@cricbuzz)
भारत के लिए एक ही टेस्ट में 0 और 150 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज (Photo Credit_X/@BCCI, X/@cricbuzz)

Duck and 150-plus score in the same Test for India: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने दोनों ही पारियों में शतक लगाने का कमाल किया है, तो कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने एक पारी में तो शतक लगाया तो एक पारी में खाता तक नहीं खोल सके। इसी तरह से वर्ल्ड क्रिकेट टेस्ट इतिहास की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 प्लस का स्कोर किया, लेकिन एक पारी में डक पर आउट हुए।

Ad

इसी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत से भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक पारी में डक और एक पारी में 150 प्लस स्कोर करने वाले अब तक 3 बल्लेबाज हुए हैं। जिसमें युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना नाम जुड़वा लिया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के लिए एक ही टेस्ट मैच में 0 और 150 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में

3) 0 & 163*- माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (1953)

मुंबई के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माधव आप्टे भारतीय क्रिकेट टीम में आजादी के बाद खेले हैं। उन्होंने 1952 में अपने करियर का डेब्यू किया और 1953 में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड स्थापित किया। माधव आप्टे एक पारी में शून्य और एक पारी में 150 प्लस रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोला, लेकिन दूसरी पारी में वो 163 रन के स्कोर पर नाबाद रहे थे।

2) 152 & 0 – नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली (1996)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया एक अच्छे विकेटकीपर रहे थे। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से वैसे कुछ खास प्रभावित तो नहीं किया, लेकिन साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी। मोंगिया ने उस मैच में 152 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में वो खाता नहीं खोल सके।

1) 0 & 150- सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड (2024)

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में सरफराज पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके थे। लेकिन बेंगलुरू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 195 गेंद में 18 चौके और 3 छक्को से 150 रन की पारी खेली और वो भारत के लिए एक टेस्ट मैच में एक पारी में शून्य और एक पारी में 150 प्लस स्कोर करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications