#2 अजीत अगरकर (36)
भारत के लिए 1998 से 2007 तक खेलने वाले अजीत अगरकर वनडे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। अपनी स्विंग और सटीक लाइन एंड लेंथ से अगरकर ने काफी सफलता हासिल की। अगरकर ने भारत के लिए 191 मैच खेलते हुए 288 विकेट अपने नाम किये हैं।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सफल हुआ। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अगरकर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 6 विकेट रहा।
#1 कपिल देव (45)
भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाने और क्रिकेट के सफल ऑलराउंडर में से एक कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे सफल गेंदबाज हैं। अपने वनडे करियर में इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैच खेले हैं और 45 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कपिल देव का इकॉनमी रेट भी 4 से कम का है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है।