Most wickets in Melbourne Cricket Ground: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां उतरने के लिए रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह से तैयार है।
मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया सालों से खेल रही है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी खेल चुके हैं। इन खिलाड़ियों में से टीम इंडिया के कुछ गेंदबाजों ने यहां पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम के वो 3 गेंदबाज जिन्होंने मेलबर्न में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट।
3.कपिल देव- 14 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट को सालों तक संभाले रखा। इस विश्व विजेता कप्तान ने अपने दौर में सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में खास पहचान बनायी थी। कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के कई दौरे करने में सफल रहे थे। इस दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो 14 विकेट लेने में सफल रहे। भारत की तरफ से वो इस मैदान में तीसरे कामयाब गेंदबाज रहे।
2.अनिल कुंबले- 15 विकेट
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले ने पूरी दुनिया में अपनी फिरकी का लोहा मनवाया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी उनके ही देश में खूब नचाया है। जम्बो के नाम से मशहूर रहे इस स्पिन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न में भी अपने पूरे करियर के दौरान 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए।
1.जसप्रीत बुमराह-15 विकेट
भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में गेंदबाजी को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने कंधों पर संभाल रहे हैं। इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में खास स्थान बना लिया है, जिसमें वो टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी छाए हुए हैं। तो वहीं मेलबर्न में भी उनका जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है, जहां सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैदान पुर बुमराह पिछले दोनों ही दौरों पर छाए रहे हैं और सिर्फ 2 मैच में ही 15 विकेट ले चुके हैं।