#1 कुलदीप यादव
भले ही मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में तीन विकेट लेकर सर्वाधिक कम पारियों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन कुलदीप यादव ने इसी मुकाबले में चार विकेट लेकर सभी को यह बता दिया कि वे मोहम्मद शमी का यह रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। यह सिर्फ कहने की बात नहीं है कुलदीप यादव के आंकड़े भी कुछ यही कहते हैं। कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 36 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। एवं इन की बॉलिंग इकॉनमी 4.7 रन प्रति ओवर है।
मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कुलदीप यादव 18 मैच में 27 विकेट लेने होंगे। कुलदीप यादव अगले 8 मुकाबले में ही 27 विकेट ले लेते हैं तो वह राशिद खान का सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।